सीधी घटना का दमुआ में हुआ विरोध, कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ट ने फूंका सीएम का पुतला, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

( आकाश पाठे जिला ब्यूरो चीफ छिन्दवाड़ा )

 

 

 

छिंदवाड़ा / दमुआ _ सीधी जिले में भाजपा नेता द्वारा किए गए शर्मनाक कृत्य के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने इंदिरा चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया, इस कृत्य की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भर्त्सना करते हुए राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार राजीव नेमा को ज्ञापन सौंपा है ।

 

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सीधी जिले के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक के शरीर पर पेशाब करना अमानविय कृत्य घोर निंदनीय अशोभनीय है ऐसा कृत्य करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता एवं पक्का मकान दिया जाए ।

 

गौरतलब है कि सीधी जिले से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है जहां एक कथित बीजेपी नेता का एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो सामने आया है वीडियो में जो युवक आदिवासी युवक पर पेशाब करता दिख रहा है, उसका नाम प्रवेश शुक्ला है, प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का कथित रुप से विधायक प्रतिनिधि है, मानवता को शर्मसार करने वाला को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपे गए ।

 

ज्ञापन में आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला महासचिव सतीश धुर्वे ने बताया कि एक वीडियो और सूचनाओं के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि सीधी विधायक के कथित विधायक प्रतिनिधि भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने का शर्मनाक कृत्य किया है जो न सिर्फ मानवता को शर्मसार करने वाला है बल्कि हैवानियत भरा है वीडियो के इस कृत्य से प्रतीत होता है कि भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला इंसानों के बीच रहने लायक नहीं है उसका यह घोर अनैतिक, असंवैधानिक, अमानवीय कृत्य किसी भी आधार पर क्षमा नहीं किया जा सकता है ।

 

धुर्वे ने बताया कि भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला और उसके संरक्षकों द्वारा बाहुबल- धनबल का प्रयोग कर उक्त पीड़ित आदिवासी पर कठोर दबाव बनाए जाने की सूचनाएं भी प्राप्त हुई है उक्त आदिवासी एवं उसके परिजनों को जान का खतरा भी बना हुआ है, प्रवेश शुक्ला के विरुद्ध अविलंब कठोर कार्यवाही करने और पीड़ित आदिवासी को तत्काल सुरक्षा प्रदान कर परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता राशि एक पक्का मकान प्रदान करे ।

 

 

ज्ञापन सौपने के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद निरापुरे, जिला युवा कांग्रेस महामंत्री कादिर अली, जिला एनएसयूआई जिला सचिव प्रकाश भावरकर, ब्लाक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नीटू गांधी, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष  मो.खालिद, ब्लाक कांग्रेस आदिवासी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विक्रम कुमरे, सेवा दल मनोज ठाकुर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनीष उइके, नवीन राय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विनाका खरे, जानकी खरे, शिमला इवनाती, प्रमिला भलावी, सोनिया सलूजा, कांग्रेस ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष शाहिद खान, कंचन नर्रे, पूर्व उपसरपंच पत्तन नर्रे, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष सोनू डेहरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129