अखिल गोंडवाना महासभा ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सोपा राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन

( आकाश पाठे जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा )

 

 

छिंदवाड़ा / जुन्नारदेव _ जुन्नारदेव नगर में आज अखिल गोंडवाना महासभा जुन्नारदेव द्वारा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर भारी संख्या में रैली निकालकर नारो के साथ तहसील परिसर पहुचकर राष्ट्र पति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा ।

 

ज्ञापन देते हुए प्रसाद कुमरे ने बताया कि अखिल गोंडवाना महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा भारी संख्या में रैली निकालकर नारो के साथ तहसील परिसर जुन्नारदेव पहुचकर 5 सूत्रीय मांग जिसमे 

 

1 _  यू सी सी (यूनिफार्म सिविल कोड) लागू होने पर आदिवासियों की प्रथा, कस्मरी ला तथा संवैधानिक अधिकार अनुच्छेद133 (क) एवं 5 वी 6 वी अनुसूची पर गहरा संकट है जिसका समस्त आदिवासी समाज यू सी सी का विरोध करता है ।

 

2 _ मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा विधायक केदार शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक के शरीर पर पेशाब करना जो कि मानवता को शर्मसार एवं निंदनीय कृत्य है ऐसा कृत्य करने वाले प्रवेश शुक्ला पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट) के तहत कार्यवाही की मांग करते है ।

 

3 _ जनजाति कार्य छिन्दवाड़ा के सहायक आयुक्त सत्येन्द्र सिंह मरकाम के साथ हॉस्टल अधिक्षिका प्रमिला यादव (साहू) के द्वारा अभद्रता कर मारने का प्रयास किया गया इस कृत्य से ऐसा प्रतीत होता है कि मासिक चंदा उगाही एवं मलाईदार पद बने रहने का है जानते हुए आदिवासी अधिकारी को मारने का प्रयास किया गया ऐसा कृत्य करने वाली अधिक्षिका पर st/sc के तहत कारवाही भी की जावे ।

 

4 ग्राम पंचायत गोप एवं तराई में खनन माफिया का हौसला इतने बुलन्द हो गया है कि ग्राम गोप तहसील जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा के स्थानीय आदिवासीयो की बगैर अनुमति जो कि पैसा एक्ट एवं 5 वी अनुसूची लागू होने के बाद भी बगैर आदिवासी एवं ग्राम सभा की अनुमति बगैर धड़ल्ले उत्खनन का खेल चल रहा है अत  निवेदन है कि हम आदिवासियों की सुरक्षा एवं रक्षा कर कार्यवाही सुनिश्चित करे ।

 

5 _जलसंसाधन विभाग छिन्दवाड़ा परियोजना संगम-प्रोजेक्ट के तहत आदिवासियों को जानबुझ कर अपने क्षेत्रों से भगाने एवं अपने पूर्वजों द्वारा बचाई गई धरोहर से खदेड़ने का कार्य मध्यप्रदेश सरकार की सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है जिसका समस्त आदिवासी ग्रामीण स्थानीय जन विरोध करती है आदि मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा ‌

 

ज्ञापन सौपने के दौरान गोंडवाना महासभा ब्लाक अध्यक्ष प्रेम नारायण इवनाती, जोहरीलाल इवनाती (प्रदेश महासचिव ( गोंगपा), संजू धुर्वे (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, प्रसाद कुमरे (गोंडवाना बचाओ आंदोलन), अशोक मर्सकोले (ब्लाक अध्यक्ष गोंगपा), धनपाल धुर्वे (गोंडवाना महासभा ब्लाक अध्यक्ष), हरिराम परतेती (ब्लाक अध्यक्ष (गोंगपा) सोहनलाल नर्रे, सुमित कुमरे, निखिल नर्रे, राकेश कुमरे, सावलाल परतेती, बिसन नर्रे, कमल उइके सहित भारी संख्या में आदिवासी उपस्थित हुए ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129