अब्दुल्ला मार्केट में चोरों ने मचाया तांडव आधा दर्जन दुकानों को बनाया निशाना सिर्फ नगदी पर रखी नजर
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ शनिवार रविवार देर रात करीबन 3 बजे के आस पास अज्ञात चोरों ने अब्दुल्ला मार्केट व मीठी गाली स्तिथ आधा दर्जन दुकानों को अपना निशाना बनाकर हजारों रुपए पर हाथ साफ कर चंपत हो गए इनकी चोरी का वीडियो फुटेज भी साफ साफ दिखाई दे रहा है, लगातार शहर में बढ़ रही है चोरिया रात्रि पुलिस गश्त पर उठ रहे है सवाल ।
व्यापारी एवं जिला निगरानी समिति सदस्य ( भारत सरकार ) अरविंद राय ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार रात करीबन 10 बजे दुकान श्री गणेश कर घर चले गए थे सुबह जानकारी प्राप्त हुई की इनकी व इनके आसपास की दुकानों में चोरों ने हाथ साफ कर चंपत हो गए तुरंत ही दुकान पहुंच दुकान के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए जिसमे तीन से चार अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम देने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है । अरविंद राय के अनुसार चोरों द्वारा करीब 20 से 25 हजार रुपए नगदी चोरी हुए है अन्य दुकानों पर कितनी चोरी हुई जांच की जा रही है, फिलहाल पुलिस टीम मौका स्थल पर मौजूद होकर मामले की जांच में जुट गई है आरोपियों के फुटेज साफ साफ दिखाई दे रहे है, अब देखना होगा की पुलिस की तत्परता से ये चोर कब तब छुपे रह सकते है ।