
ग्राम मोकालवाड़ा में मनाया मड़ई उत्सव हुआ जसो का आयोजन
पिपरिया। शहर से सटे ग्राम मोकालवाड़ा में मड़ई उत्सव के साथ जसो का कार्यक्रम बड़े उत्साह से मनाया गया माधव पटेल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी धर्मप्रेमियों का सहयोग सराहनीय रहा मड़ई उत्सव के साथ भक्तिमय जसो का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें 6 मंडलों ग्राम बड़ोदिया,डोबी, लांघा बम्होरी,बम्होरी कला,आमदेही,व रायसेन जिले की टीम मौजूद रही
संस्कृति कार्यक्रम जसों में नारी शक्ति की प्रतिभा भी दिखी ओर टक्कर देते हुए एक नारीशक्ति ने नन्हें नन्हें कलाकारों के साथ मिलकर जसो में अद्भुत शमां बांधा
यह कार्यक्रम सरपंच प्रेमवती रामशरण दास,भागवत सिंह रघुवंशी,दादूराम रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें जिला सतर्कता दिशा निगरानी समिति सदस्य भारत सरकार अरविंद राय रवि राय मनोज नागोत्रा बलराम दहिया रामभरोसे अहिरवार अशोक रघुवंशी व गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे।