गाड़ी बुकिंग पैसों को लेकर एमआरएफ टायर सोरूम के पास 28 वर्षीय युवक के साथ मारपीट
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
मंगलवारा थाना पुलिस में एक मारपीट का मामला दर्ज किया गया है जिसमे मारपीट का कारण गाड़ी बुकिंग पैसों का लेनदेन सामने आया है थाना सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने जानकारी देते हुए बताया की रामविलास कालोनी निवासी 28 वर्षीय संजीव पिता मोहन सिंह पुरबिया ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई है की अभिषेक विश्वकर्मा जो की एमआरएफ टायर सोरूम के पीछे रहता है ,इसकी बोलेरो 5 दिन के लिए किराए पर ले रखी थी बोरेलो वापस करने के दौरान बुकिंग के पैसे मांगने पर वह आनाकानी करता रहा है इसी के चलते गुरुवार शाम करीबन 8 बजे यह सोरुम के पास से जा रहा था तभी अभिषेक एवं सोनू विश्वकर्मा ने रास्ते में रोककर मारपीट शुरू कर दी साथ ही पैसे नही देने की बात करते हुए जान से मारने की धमकी दी फरियादी की उक्त शिकायत पर धारा
341,294, 323,506,34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, आरोपियों की तलाश जारी है।