सांडिया रोड पर 2 लाख 10 हजार के गांजे के साथ दो आरोपी धाराएं एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्यवाही
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवारा थाना पुलिस ने सांडिया रोड झील पिपरिया के पास गांजे की तस्करी करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 21 किलो गांजा और मोटरसाइकिल जप्त की गई ।
मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार शाम दो आरोपियों को पकड़ा है जैसे ही मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई तुरंत जिला मुख्यालय को सूचित कर पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजय बाघमारे के आदेश पर ग्राम झील पिपरिया के पहले पिपरिया सांड़िया रोड़ पर घेराबंदी व नाकाबंदी की गई इसी दौरान एक लाल रंग की मो0सा0 कं० एमपी 04 डब्लू 0409 पिपरिया तरफ से आती हुई दिखाई दी जिस पर दो लोग बैठे थे तथा बीच में एक सफेद रंग की बोरी रखे हुये थे जो पुलिस की नाकाबंदी देखते हुये भागने का प्रयास करने लगे किंतु सूझबूझ से संदेहियों को रोका गया एवं नाम पता पूछा तो मो०सा० चालक ने अपना नाम रिंकू उफ अनुराग चौबे पिता रामविलास चौवे उम्र 30 साल नि0 ग्राम सांड़िया एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज मिशल पिता करूणाकर उम्र 23 साल नि० पदमापुर जिला रायगौड़ा उड़ीसा का होना बताया जिनसे बोरी में भरे हुये सामान के बारे में पूछने पर गांजा होना स्वीकार किया गया तत्पश्चात एनडीपीएस एकट के प्रवधान के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपीगण के सयुक्त अधिपत्य से व्यावसायिक मात्रा में कुल 21 किलोग्राम गांजा व परिवहन में प्रयुक्त एक मो0सा0 विधिवत जप्त की गई एवं आरोपीगण को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया जिन्हें आज दिनांक 04.07.23 को विशेष न्यायालय नर्मदापुरम पेश किया गया ।
जब्त सुदा सामग्री में 21 किलोग्राम गांजा कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रू, गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक मो०सा० कं० एमपी 04 डब्लू 0409 कीमती करीब 50 हजार रु आंकी गई ।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश राजपूत, गणेश राय, प्रधान आरक्षक शिवशंकर पटेल, विजय लोधी, सुरेन्द्र शिलपी, आरक्षक अजमेर सिहं परिहार, अजय चौहान, प्रेमशंकर शिल्पी विकास मेहरा, अभिषेक दमाड़े, चंद्रपकाश साहु, रामेश्वर उईके, अरूण जुदेव, राममोहन रजक, संदीप चौधरी, आशीष मेश्राम, मनोहर दायमा, अफसर खान की विशेष भूमिका रही ।