मंगलवारा चौक पर 407 ने मारी बाइक सवार को टक्कर तीन घायल वाहन जब्त
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ रविवार दोपहर ट्रक 407 वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए है जिन्हें शासकीय अस्पताल में उपचार दिलाया जा रहा है ।
थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने बताया की फरियादी दरबार पिता बहादुर सिंह गुर्जर उम्र 34 वर्ष निवासी बनर्जी कॉलोनी कोर्ट के पीछे पिपरिया के द्वारा ट्रक टाटा 407 क्रमांक एमपी 28 G 4311 के चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई की वह अपनी पत्नी एवं लड़के के साथ मंगलवारा चौराहे से अपने घर जा रहे थे तभी पीछे से उक्त वाहन के चालक के द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते लाया और मंगलवारा चौराहा के पास पीछे से टक्कर मार दी जिससे तीनों को चोट आई रिपोर्ट पर धारा 279, 337 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया है ।