बीजनबाडा सरपंच ने पहल अपने सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर स्कूल को दी कंप्यूटर की सौगात
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ जनपद पंचायत पिपरिया की ग्राम पंचायत बीजनबाडा में सरपंच श्रीमती माधुरी पंचम सिंह बैंकर के द्वारा अपने सरपंचीय कार्यकाल के सफलतम 1 वर्ष पूरे होने पर केक काटा और एक कंप्यूटर अपनी तरफ से ग्राम पंचायत के स्कूली बच्चों को उपहार स्वरूप दिया ।
वही ग्राम सरपंच श्रीमती माधुरी पंचम सिंह बैंकर ने बताया कि मेरे 1 वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने पर मेरे द्वारा कुछ नया करने का सोचा तभी मैने एक कंप्यूटर स्कूल को देने का सोचा जिससे बच्चो में विकास हो, सभी जानते है कंप्यूटर युग है जिससे बच्चो में पढ़ाई को लेकर ज्यादा मदद मिलेगी साथ ही सभी सरपंच साथियों को अपनी अपनी पंचायतों में बच्चो के लिए कुछ नया करना चाहिए जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो ।