
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान से नाराज नारी शक्ति ने की बर्खास्तगी की मांग, लगाए मुर्दाबाद के नारे
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बुधवार को पिपरिया की जागरूक महिलाएं तहसील कार्यालय प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने को लेकर पहुंची यहां महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिशा श्रीवास्तव को मंत्री के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम सुधा सिलावट ने बताया गया कि भारतीय सेना में भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी ने आपरेशन सिंदूर को सफल बनाया जिस पर सेना व पूरा देश गर्व कर रहा है उस बेटी के लिये प्रदेश सरकार भाजपा के मंत्री विजय शाह ने शर्मनाक ब्यान दिया जो की निंदनीय एवं शर्मनाक है जिससे पूरे देशवासी एवं भारतीय सेना आहत है एक तरफ तो ये नेता बेटी पढाओ बेटी बचाओ की बात करते है और दूसरी तरफ इस तरह की सोच से उनकी मंशा जग जाहिर होती है हम पिपरिया से देश की बेटी होने के नाते मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज कर मंत्री पद से बरखास्त करने की मांग करते है और भविष्य में इस तरह नारी शक्ति को लेकर कृत्य ना हो उसकी मांग करते है ।