नारी सम्मान योजना मिशन अंतर्गत कांग्रेस पहुंची ग्राम बीजनवाडा
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राम बीजनबाडा़ मे ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष रमेश पटेल के नेतृत्व में नारी सम्मान योजना की जानकारी देने कांग्रेसी पहुंचे जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जारी की जाने वाली योजना अंतर्गत महिलाओं बेटियों के सम्मान में 500 सौ रूपए में गैस सिलेंडर एवं 1500 सौ रुपए बिना किसी शर्त के हर माह दिए जायेंगे जानकारी दी गई ।
इन योजनाओं को लेकर सुधा सिलावट प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस एवं मजदूर कांग्रेस नेत्री इंटक एवं युवा इंटक पदाधिकारी अंकित जावरिया, ब्लॉक युवा इंटक साजन, सचिव इंटक वंटी जावरिया, महिला युवा इंटक की गायत्री, डालीं केवट, किरण कहार के सहयोग से महिलाओं को योजनाओं के बारे में समझाते हुए प्रेरित कर नारी सम्मान योजना के पंजीयन फार्म भरे जा रहे हैं ।