वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची पिपरिया हुआ जोरदार स्वागत स्कूली बच्चों ने उठाया लुफ्त
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – रानी कमलापति भोपाल से जबलपुर तक आने जाने वाली यात्री ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को पिपरिया रेलवे स्टेशन पहुंची यहां पहुंचने पर शहर के प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि के साथ बच्चों ने पिपरिया पहुंचने पर बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जोरदार स्वागत किया ।
आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए और समय अवधि पर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इस विशेष ट्रेन को पटरी पर लाया गया है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से रवाना किया ।
पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने बताया कि देश के मुखिया नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री, स्थानीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह के अथक प्रयास से इस विशेष ट्रेन कि हमें सौगात मिली है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है ।
इस ट्रेन में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति नीना नवनीत नागपाल, जिला महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमति ममता ठाकुरदास नागवंशी, श्रीमति ललिता पूर्विया, श्रीमति ममता बैरागी, सांसद प्रतिनिधि श्रीमति नेहा पालीवाल, श्रीमति अनीता श्रीवास्तव, श्रीमति रत्ना केवट, श्रीमति कोशल्या ठाकुर एवं अन्य लोगो के साथ पत्रकारों ने भी पिपरिया स्टेशन से गाडरवारा स्टेशन तक सफर किया और इसका आनंद लिया ।