वंदे मातरम एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर आरपीएफ पिपरिया ने ग्राम बाचावानी में सरपंच व ग्राम प्रतिनिधि व ग्रामवासियों के साथ जागरूकता अभियान को लेकर की बैठक
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक रघुनाथ दुबे मय स्टाफ के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन को लेकर आरपीएफ ने बचावानी ग्राम क़े सरपंच, पूर्व सरपंच व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई ।
बैठक क़े दौरान रेलवे ट्रैक के आसपास मवेशियों को नही भेजने व लोगों को जागरूक करने पर बनी सहमति, बचावानी सरपंच नविता पटेल पूर्व सरपंच नानकराम पटेल व ग्राम क़े जनप्रतिनिधि जन उपस्थित रहे ।
बचावानी रेलवे ट्रैक के आसपास बसे गांव के मुखिया और ग्राम क़े सम्मानित लोगो के साथ बैठक संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता पूर्व सरपंच नानकराम पटेल द्वारा की गई, मौके पर मुख्य रूप से आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक रघुनाथ दुबे मय स्टाफ बैठक में अगामी 27 जून से इटारसी जबलपुर रूट में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन के परिचालन के दौरान होने वाले समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया ।
बताया गया कि वंदे भारत ट्रेन परिचालन के दौरान रेलवे ट्रैक आस-पास बसे गांव के मवेशी अचानक ट्रैक पर आ जाते हैं इससे मवेशियों की मौत हो जाती है और रेल की इंजन घंटों बाधित हो जाती है रेलवे ट्रैक पर छोटे-छोटे बच्चे अज्ञानता के कारण रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख देते हैं इससे परिचालन में कई तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है, इन्हीं सब समस्या को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया ।
इसके साथ ही अपने अपने क्षेत्र में जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई, जन जागरूकता अभियान में आरपीएफ के अधिकारी भी शामिल होंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को रेलवे नियमों से संबंधित जानकारी दिया जा सके ।
बैठक में ग्राम क़े प्रतिनिधियो ने आरपीएफ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि लोगों के बीच इससे सम्बंधित जागरूकता फैलाई जाएगी तांकि रेलवे को किसी प्रकार की परेशानी न हों, कानूनी कार्रवाही क़े बारे में भी बताया गया, इसके अलावा उन्होंने आरपीएफ के पदाधिकारियों को बताया कि बचावानी क़े सभी ग्रामवासी रेलवे का पूरा सहयोग करेंगे ।