बेख़ौफ चल रहा रेत का अवैध कारोबार, प्रशासन की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल

( आकाश पाठे जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा  )

 

 

छिंदवाड़ा/दमुआ _ खनिज नगरी दमुआ में अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं परिवहन का कार्य बेख़ौफ होकर किया जा रहा है, स्थानीय प्रशासन ने कुछ अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनों पर कार्यवाही भी की परन्तु पिछले कुछ दिनों  से धड़ल्ले के साथ खुलेआम रात दिन अवैध रेत का व्यापार जोर सोर से चल रहा है और रेत अब सोने के भाव सा बिकने लगा है जिसके जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन को माना जा रहा है कारण शिकायत के बाद भी कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति हेतु की जाती है, प्रतिदिन रेत माफिया दर्जनो ट्रैक्टर ट्राली एवं हाइवा से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे है, हालांकि अधिकारी कार्यवाही करने की बात कह रहे है लेकिन धरातल पर रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन खुलेआम जारी है ।

 

दमुआ समेत आसपास के क्षेत्रो पहुच रही अवैध रेत

 

नगरपालिका दमुआ के सभी वार्डो समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में निर्माण कार्य चालू है निर्माण कार्य रेत कर बगैर अधूरा होता है इसी बात का फायदा उठाकर रेत माफिया द्वारा मोटे दामो में रेत बेची जा रही है ऐसा नही की स्थानीय प्रशासन को इस अवैध कारोबार की जानकारी न हो फिर भी स्थानीय प्रशासन आँखो में पट्टी बांध के घूम रहा है और इन रेत माफ़ियायो को संरक्षण प्रदान कर रहे है जिससे रेत माफ़ियायो के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे है ।

 

जमकर लगाया जा रहा है शासन को चुना

 

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दमुआ के अधिकांश नदी, नालों, घाटों में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन खुलेआम जारी है, नदियों को बुरी तरह छलनी किया जा रहा है अब तो खनिज माफिया लोग स्पष्ट कहने लगे हैं कि चाहे जो भी हो रेत एवं अन्य खनिज का अवैध कार्य करते रहेंगे, दमुआ के आसपास की रेत खदानों में रेत खनन बन्द होने की सूचना के बाद भी अवैध रेत माफियाओ द्वारा नदियों से रेत निकाला जा रहा है और रेत को डंप ( जमाकर ) मनमाने दाम पर बेचकर भारी मुनाफा कमाया जा रहा है । अवैध रेत माफियाओं की इन हरकतों से राजस्व विभाग को इन दिनों रेत की रायल्टी का जबरदस्त नुकसान हो रहा है, जिससे रोजाना सरकार को लाखों रुपये का चूना लग रहा  है ।

 

इन इलाकों से होता है अबैध उत्खनन एवं परिवहन

 

मिली जानकारी के अनुसार थाना  दमुआ क्षेत्र के रामपुर, दमुआ, नंदन, चिकटबर्री, पिपररिया, कांगला, भाखरा समेत आसपास के क्षेत्रों से इन दिनों अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का कार्य तेजी से जारी है एवं चिकटबर्री, सुखराम दफ़ाई एवं पिपररिया क्षेत्र से पंखा दफ़ाई नंदन मार्ग होते हुए रोजाना दर्जनों से ज्यादा ट्रैक्टर ट्राली द्वारा शाम से लेकर सुबह 9 बजे तक अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर दमुआ समेत आसपास के क्षेत्रों में पहुचाया जा रहा हैं, वही रामपुर क्षेत्र से हाइवा द्वारा जामई, परासिया, छिंदवाड़ा, नवेगांव समेत आसपास के जिलो में सप्लाई की जा रही है ।

 

कार्रवाई से पहले ही रेत माफियो को लग जाती है भनक

 

अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन का खेल कहीं न कहीं माफिया के गुप्तचरों के बलबूते चल रहा है अफसरों की कार्रवाई करने से पहले इन माफियाओं को कार्रवाई होने की भनक लग जाती है, जिसके चलते यह माफिया भी अफसरों के आने से पहले ही मार्ग से गायब हो जाते हैं, हाईटेक प्रणाली से रेत माफिया के लोग कार्य कर रहे हैं ।

 

सिर्फ खानापूर्ती के लिए होती है कार्यवाही

 

जानकारी अनुसार दमुआ में अवैध रेत का कारोबार जमकर फलफूल रहा है शाम से लेकर सुबह तक जमकर अवैध रेत की ट्रैकर ट्राली बेख़ौफ होकर दौड़ रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन सिर्फ 1-2 वाहनों पर कार्यवाही कर खानापूर्ती कर रहा है परंतु धरातल पर अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन खुलेआम धड़ल्ले से चल रहा है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129