कांग्रेस नेता के घर के आंगन में रखी मूंग की बोरी ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज में दिखा अज्ञात व्यक्ति
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ कांग्रेस नेता प्रशांत पिता श्याम बिहारी पालीवाल निवासी बनखेड़ी रोड सिद्धिका पैलेस पिपरिया के द्वारा बताया कि तारीख 16, 17 की दरमियानी रात्रि करीबन 1:30 बजे घर के आंगन में खेत से कटकर आई मूंग की बोरिया रखी हुई थी आंगन की बाउंड्रीवॉल के गेट पर ताला डलवा कर सो गए थे सुबह उठकर देखा तो आंगन में रखी मूंग की 10 बोरियां कम थी आसपास देखा 3 मूंग की बोरियां आंगन के किनारे अंदर तरफ रखी हुई थी ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय द्वारा बताया कि फरियादी के द्वारा घर व गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज चेक किए गए घर के आंगन तरफ कैमरे की फुटेज में 16, 17 तारीख की दरमियानी रात 1:30 बजे अज्ञात व्यक्ति घर के आंगन की बाउंड्रीवॉल के अंदर आते हुए एवं घर के आंगन में रखी मूंग की बोरियां उठाकर बाउंड्रीवॉल के ऊपर रखते हुए अज्ञात व्यक्ति मूंग की बोरियां बाहर ले जाते हुए दिख रहा था दोनों व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आंगन से मूंग की बोरियां चुरा कर ले जाते हुए दिखे फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 380 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है, वही चोरी गई मूंग की 7 बोरियों की कीमत फरियादी के द्वारा लगभग 35000 रुपए बताई गई है ।