अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के कार्यकताओ ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
( आकाश पाठे जिला ब्यूरो चीफ छिन्दवाड़ा )
छिंदवाड़ा/हर्रई _ हर्रई नगर में आज अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के कार्यकताओ द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर हर्रई नगर में भारी संख्या में रैली निकालकर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया ।
ज्ञापन देते हुए ब्लाक अध्यक्ष महेश इवनाती ने बताया कि अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओ के द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आज भारी संख्या में रैली निकालकर समस्त गोंडवाना भू-भाग के मूल निवासियों की विशेष मागों को पूरा करने के संबंध में 6 सूत्रीय मांग जिसमे मध्यप्रदेश में गोंडी भाषा को प्राथमिकता दी जाए, मध्यप्रदेश में छटवी अनुसूची लागू की जाए, बटकाखापा चौक में वीरांगना रानी दुर्गावती की मूर्ति स्थापित की जाए, आदिवासियों के देवठाना एवं पेनशक्तियों के ठाना बाना बनाया जाए, आदिवासियों के समाज को धर्म कोड प्रदान किया जाए एवं मध्य प्रदेश को गोंडवाना राज्य घोषित किया जाए आदि मांगो को लेकर मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया ।
ज्ञापन सौपते समय अखिल गोंडवाना पार्टी के जिलाध्यक्ष झमकलाल सरेयाम, जिला उपाध्यक्ष अतरलाल धुर्वे, विधानसभा प्रभारी जाहिद खान, ब्लाक अध्यक्ष महेश इवनाती, जनपद सदस्य कौशल्या डेहरिया, जनपद सदस्य सुमर लाल ककोडिया, भोपसिह उइके,कृपाल उइके, ठाकुर धीरेंद्र शाह, रमेश उइके, दिलीप बलवंशी, रामचरण भलावी, रामगोपाल मर्सकोले समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।