9 साल बेमिसाल, पिपरिया विधानसभा संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन पंजतारा पैलेस में हुआ संपन्न
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा पार्टी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । गांव गांव जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है तो वही वार्डो में भी पहुंच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता का संदेश भी दिया जा रहा है, इसी कड़ी में आज पचमढ़ी रोड स्थित पंजतारा प्लेस में विधानसभा संयुक्त मंडल सम्मेलन का आयोजन नगर मंडल द्वारा किया गया जिसमें काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी नेता अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, सम्मेलन के दौरान भाजपा ने इन 9 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विशेष कार्यों का वर्णन साझा किया ।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने बताया कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश की सरकार के अथक प्रयास से आज देश उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है स्कूल भवन, अस्पताल निर्माण, सड़क निर्माण, माताओं बहनों के लिए विशेष योजनाएं, किसानों की योजनाएं, आम आदमी के लिए रोजगार उपलब्ध कराना जैसी कई योजनाएं लागू की गई हैं जिसका फायदा देश सहित प्रदेश की जनता को प्राप्त हो रहा है ।
इस दौरान विधायक ठाकुरदास नागवंशी, जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा दर्शन सिंह चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीना नागपाल, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन कहार सहित महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ एवं सभी मोर्चे के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।