न्यायालय परिसर में रक्तदान एवं विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में विशेष विधिक साक्षरता शिविर एवं रक्तदान का आयोजन शनिवार को न्यायालय परिसर पिपरिया में किया गया ।
एम. एल. राठौर द्वितीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया द्वारा बताया गया कि जो भी व्यक्ति अपने प्रकरण में स्वयं के व्यय पर अर्थाभाव के चलते अधिवक्ता नियुक्त नहीं कर सकते हैं तो वह तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया के माध्यम से अपने प्रकरण में निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकता है ।
12 यूनिट रक्त दान कर की जरूरतमंद लोगों की मदद
न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर 12 यूनिट रक्त जरूरतमंद लोगों के लिए किया गया जिसमे अधिवक्ता एवं न्यायायिक मेजिस्ट्रेड ने मिलकर रक्तदान किया ।
रक्त कोष जिला चिकित्सालय नर्मदपूरम एवं जिला रेडक्रॉस टीम के डॉ. रविकान्त शर्मा जिला ब्लड बैक अधिकारी ने बताया की रक्त दान करने से हमारे शरीर पुनः ऊर्जा प्राप्त होती है साथ हो दूसरो को भी जिंदगी प्राप्त होने का नेक कार्य होता है मात्र 3 माह के अंदर नया खून बनकर तैयार हो जाता है एक स्वस्थ इंसान 3 माह के बाद दोबारा रक्तदान कर सकता है ।
उक्त शिविर में मनीष कुमार पाटीदार प्रथम जिला न्यायाधीश, देव कुमार पाठक न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी पिपरिया श्रीमति शालिनी मिश्रा शुक्ला, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कमलेश पूर्विया, नेत्र रोग विशेषज्ञ श्याम सोडाणी, डॉ. रविकांत शर्मा ब्लड बैंक अधिकारी, धीरज मंडलोई लेब टेक्नीशियन, योगेश दुबे लेब टेक्नीशियन, शेरसिंह बडकुर कार्या प्रभारी उपस्थित रहें ।