पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट
( आकाश पाठे जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा )
छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा _ थाना हर्रई के अंतर्गत ग्राम सेजवाड़ा में पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतार दिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
घटना बुधवार की बताई जा रही है मामले में हर्रई थाना प्रभारी ओमेश मार्को द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुच कर जांच की तो मृतक सकतलाल सिरसाम के शरीर पर चोट के निशान पाए गए जिससे हत्या का मामला प्रतीत होता है एवं पिता द्वारा पुत्र को शराब सेवन करने से मना करने की बात पर आए दिन विवाद बात सामने आई ।
पुलिस द्वारा मृतक के पुत्र गयाप्रसाद से पूछताछ की गई तो गयाप्रसाद ने बताया कि पिता द्वारा शराब पीने से मना करने पर मेरे द्वारा पहले बेलन से सिर पर वार किया फिर गमछे से गला घोंटकर हत्या करना कबूल किया ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी हर्रई ओमेश मार्को, शिवसिंह बघेल, सुधीर शर्मा, नीलेश पाल, नितेश सिंह, देवी प्रसाद एवं सागर की मुख्य भूमिका रही ।