किसानो की समस्या निराकरण हेतु 11 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ भारतीय किसान संघ मध्य भारत अपनी 11 सूत्रीय मांगें लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा यहां पहुंच नारेबाजी करते हुए ज्ञापन के माध्यम से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार श्रीमति पूनम साहू सौपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की क्षेत्र में लगातार बड़ी मात्रा में ग्रीष्मकालीन मूंग का उत्पादन हो रहा है जिसे देखते हुए मूंग को मुख्य फसल घोषित किया जाए एवं कृषकों को फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए, क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली खाद बीज की सप्लाई की जा रही है जिसे तत्काल प्रभाव से रोकते हुए दोषियों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावे, क्षेत्र में उत्पादन को देखते हुए मूंग तुलाई केन्द्रों को यथावत रखते हुए बनखेड़ी पिपरिया में 2-2 केन्द्र और बढ़ाए जावें, सभी तुलाई केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों एवं समय पर तुलाई हो, परिवहन एवं बारदानों की समुचित व्यवस्था करते हुए प्रभारियों के नाम एवं नंबर केन्द्रों पर चस्पा कराए जाएं, सर्वर की समस्या के कारण पंजीयन से छूटे किसानों को पूर्व पंजीयन पर खरीद की अनुमति दी जाए, प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार अनुदान पर ट्रांसफार्मर स्थापित करना तत्काल शुरू किये जाएं, अघोषित विद्युत कटौती बंद करते हुए जले ट्रांसफार्मर बिना घूसखोरी के 3 दिवस के अंदर खेतों तक पहुंचाए जाएं, क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिजली की फर्जी बिलिंग हो रही है जिसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए एवं वसूली साल में 2 बार फसल आने पर की जावे तथा किसानों के बढ़े बिजली बिलों का कैंप लगाकर निराकरण किया जावे, किसानों पर लदे मुकदमों को चुनाव पूर्व वापस लिये जाएं, पिपरिया क्षेत्र में बिजली आधारित कृषि क्षेत्र होने के कारण ओव्हरलोड सब स्टेशनों की क्षमता वृद्धि करते हुए नई सबस्टेशनें बनाई जावें, दूधी डेम का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जावे एवं दूधी नदी पर 3 जिलों को एक साथ जोड़ने वाला कम लागत का पुल राजा पिपरिया में बनाया जावे, उपरोक्त मांगों का निराकरण नहीं होने की स्थिति में भारतीय किसान संघ आंदोलन के लिये बाध्य होगा ।