खनिज टीम पर खनन माफियाओ ने किया जानलेवा हमला
( आकाश पाठे जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा )
छिंदवाड़ा/चौरई _ छिंदवाड़ा जिले में अवैध खनन एवं परिवहन रुकने का नाम ही नही ले रहा है खनिज माफिया अवैध उत्खनन व परिवहन बेख़ौफ होकर कर रहे है इन दिनों माफियाओ के हौसले इतने बुलन्द है ये सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने से बाज नही आ रहे है ।
चोरई के ग्राम भूतेरा गाँव मे अवैध उत्खनन रोकने पहुची माइनिंग इंस्पेक्टर स्नेहलता ठवरे एवं उनकी टीम पर ग्वालियर की सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारियो ने हमला कर शासकीय वाहन में तोड़फोड़ की गई जिसकी शिकायत खनिज इंस्पेक्टर स्नेहलता ठवरे ने चौरई थाने में की गई चौरई पुलिस ने शासकीय कार्य मे बाधा डालने समेत मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है ।