लायंस क्लब आमला सार्थक का गठन एवं शपथ समारोह सामाजिक सेवा गतिविधियों के साथ सम्पन्न
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला _ लायंस क्लब आमला सार्थक के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों का शपथ समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष लायन अनिल सोनी पटेल, लायन किशोर गुगनानी, सचिव एवं लायन होजेफा राजा को कोषाध्यक्ष के दायित्वबोध विस्तार पूर्वक बताकर उनसे सेवा, समर्पण और सहायता का संकल्प कराया गया बाकी अन्य लायन साथी लायन जयंत सोनी, लायन चंद्रशेखर सोनी, लायन यशवंत चढ़ोकार, लायन मुस्तु भाई, लायन जाहिद पटेल, लायन डॉ मुकेश राव वागद्रे, लायन मनोज विश्वकर्मा, लायन दीपक जुमारिया, लायन प्रमोद हरोड़े, लायन राकेश शर्मा, लायन गुलाबराव खादीपुरे, लायन इंद्रजीत सिँह बंटी अरोरा, लायन विनय साहू, लायन विशाल साहू, लायन राजेंद्र ढोलेकर, लायन भोलाराम वर्मा, लायन महेंद्रसिँह मानकर को भी विभिन्न दायित्व सौँप कर शपथ दिलाई गईं ।
शपथ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिकट गर्वर्नर एमजेएफ लायन डॉ राजेंद्र गुप्ता, लायन श्रीमती ऊषा गुप्ता, लायन श्रीमती रेखा पटेल, एमजेएफ लायन प्रवीण विशिष्ट, लायन दुर्गेश नदिनी, एमजेएफ लायन परमजीत सिँह बग्गा, श्रीमती पी एस बग्गा, लायन अशोक अग्रवाल, लायन किशोर चौहान, डॉ प्रताप देशमुख उपस्थित रहे ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के बारे में बताते हुए लायन प्रवीण विशिष्ट एवं डॉ राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब लगभग 210 देशों में सेवा कार्यों में सक्रिय है,और यह सबसे विशाल सेवा संघठन है जो बिना किसी सरकारी मदद के जरूरतमंदों के लिए समर्पित रहता है, लायंस क्लब नेत्र रोग, कैंसर, मधुमेह, पर्यावरण, कुपोषण के क्षेत्र में लगातार कार्य करते हैं, हरदा लायंस क्लब से श्रीमती रेखा पटेल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपस्थित मातृ शक्ति का आव्हान करते हुए उन्हें पीड़ित मानव जाति के लिए क्लब से जुड़ने और सेवा को अपना परम् धेय बनाने के लिए कहा, आपने लायंस क्लब आमला के पदाधिकारीयों को अपनी ओर से पुरस्कार और अलंकृण सम्मान दिया, लायंस क्लब आमला ने इस अवसर पर क्लब द्वारा सेवाभावी कार्यो के अंतर्गत आज आमला में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में बैतूल की सांस्कृतिक पहचान आदिवासी नृत्य की शानदार प्रस्तुति भी दी गई ।
कार्यक्रम में आमला के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. टी एच जौहर को भी उनके सेवाभावी कार्यो के लिये सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में शुभकामनाए प्रेषित करने डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला भी पहुंचे साथ ही कार्यक्रम में पत्रकार साथियों सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण, गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे ।
अध्यक्ष लायन अनिल सोनी ने भी सम्बोधित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि हम हर अंतराल पर सेवा कार्य व प्रतिभा सम्मान करते रहेंगे ।
कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन किशोर गुगनानी द्वारा व्यक्त किया गया ।