ग्राम पंचायत ऊंटीयाकिशोर अंतर्गत ग्राम खपरिया में मुक्तिधाम पड़ा अधर में
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ ).
बनखेड़ी _ बनखेड़ी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ऊंटिया किशोर के ग्राम खपरिया में प्रधानमंत्री की योजनाओं का खुल्ला उलंघन साफ देखा जा रहा है जिसमे शासन से स्वीकृत मुक्तिधाम का अधूरा निर्माण कार्य आजकल सोसल मीडिया पर काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है ।
पिपरिया न्यायालय में पदस्थ अधिवक्ता धनराज यादव द्वारा इस विषय पर कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है मगर सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक की लापरवाही के चलते स्तिथि जस की तस बनी हुई है ।
अधिवक्ता धनराज यादव ने जानकारी देते हुए बताया की इनके द्वारा पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी से लेकर सीएम हेल्प लाइन तक कई बार शिकायत की गई मगर निर्माण कार्य शिकायत के बाद शुरू जरूर होता है वह भी मुंह दिखाई कार्य के शुरू होते ही संबंधित अधिकारी द्वारा तुरंत सीएम हेल्प लाइन से शिकायत वापस लेने हेतु दबाब बनाया जाता है ओर समय अनुरूप कार्य को बंद कर दिया जाता है लगभग तीन बार इस विषय में शिकायत दर्ज करा चुके है मगर यह समझ से परे है की प्रदेश के मुखिया के आदेश को अनदेखा करना कितना आसान है एक तरफ तो शिवराज सिंह चौहान की टीम लगातार समाज एवं ग्रामीण जन की सुविधा के लिए निरंतर प्रयास कर रही है वही दूसरी ओर कुछ संबंधित अधिकारी उनकी इस कार्यप्रणाली को अनदेखा कर जनता को गुमराह करते नजर आ रहे है ।
वही ग्रामीणों के अनुसार मगर ऐसा हो रहा तो इस बार सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी जो वादे तो करते है मगर करते कुछ नही ।