भाई ने उतारा भाई को मौत के घाट _ पुलिस ने तत्परता से किया गिरफ्तार
( आकाश पाठे जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा )
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव _ थाना जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम टाटरवांडा में भाई ने भाई को जमीनी विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
घटना शुक्रवार की बताई जा रही है मामले में मिली जानकारी के अनुसार टाटरवांडा निवासी लखनू पिता सुमरन आम्रवंशी का शव आलिवाड़ा के समीप पड़ा हुआ मिला था मृतक के शरीर पर चोटो के निशान पाए गए थे, हत्या का मामला प्रतीत होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो पूरा सच सामने आ गया । थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि टाटरवाड़ा निवासी लखनू आम्रवंशी दूध बेचने का काम करता है जिसका अपने भाई सकरलाल आम्रवंशी से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था शुक्रवार सुबह दूध बेचकर वापस आ रहा था तब आरोपी सकरलाल अपने साथ नोकर राहुल इवनाती के साथ मिलकर लाठी एवं कुल्हाड़ी से पीटपीट कर हत्या कर दी और फरार हो गए पुलिस द्वारा आरोपी सकरलाल आम्रवंशी एवं राहुल इवनाती को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लाठी, बाइक एवं एक मोबाइल जब्त किया है ।
इनकी रही मुख्य भूमिका
थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक मयंक उइके, सहायक उपनिरीक्षक शरद मालवी, रामविलास तिवारी, प्रधान आरक्षक नितेश रघुवंशी, चंद्रकिशोर रघुवंशी, राहुल सिंह, आरक्षक.प्रमोद उइके, नीरज भलावी, साइबर सेल आदित्य रघुवंशी एवं नीरज बघेल रही ।