स्टेशन रोड थाना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई महुआ लाहन सहित कच्ची शराब को किया नष्ट
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ जिला पुलिस अधिकारी एवं नगरीय प्रशासन के अधिकारी के आदेश पर स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर वार्ड राईखेड़ी रोड पर विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री निर्माण परिवहन पर रोक लगाने हेतु विशेष कार्यवाही की गई जिसमें भारी मात्रा में महुआ लहान एवं कच्ची शराब को जप्त किया गया है ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि जिला अधिकारियों के आदेश पर हमारे द्वारा लगातार यह कार्यवाही की जाती है इसी कड़ी में आज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर वार्ड कुछबंधिया मोहल्ले में हमारी टीम के साथ यह कार्रवाई की गई जिसमें करीबन 1300 किलोग्राम महुआ लाहान व 210 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है, उक्त पकड़े गए महुआ लाहन को नष्ट किया गया है वही पकड़ी गई कच्ची शराब को भी नष्ट कर युक्त लोगो पर कार्रवाई की जा रही है ।