रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी एक की मौत अन्य घायल, प्रशासन की आंखों में सामने चलता रेत का अवैध कारोबार
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
बनखेड़ी_ बनखेड़ी के कामती खापा रोड पर एक भीषण हादसा हो गया जिसमें रेत से भरी ट्राली पलटने से एक युवक की मौत की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है घटना रविवार शाम की बताई जा रही है वायरल वीडियो में एक युवक की मौत व अन्य घायल बताए जा रहे हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनखेड़ी के कामती खापा रोड पर अवैध रूप से चल रही रेत से भरी ट्राली अचानक पलट जाने से कामती निवासी भूरा यादव की मौत हो गई है वहीं अन्य लोगों को 108 वाहन व 100 डायल की मदद से पिपरिया अस्पताल पहुंचाया गया है ।
उक्त पूरी घटना में पुलिस प्रशासन को जानकारी देने के बाद घायलों को पिपरिया अस्पताल रेफर किया गया है फिलहाल मामला रेत उत्खनन से जुड़ा बताया जा रहा है जिस पर संशय बना हुआ है, बनखेड़ी थाना प्रभारी के अनुसार घटना की जानकारी प्राप्त हुई है मौका स्थल पर टीम को रवाना कर दिया गया है घायलों को पिपरिया अस्पताल पहुंचाया जा रहा है ।