मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंसनर एसोसिएशन ने 9 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के मुखिया के नाम पिपरिया विधायक को सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के रिटायर्ड कर्मचारी अपनी विगत कई वर्षो से जारी विभिन्न मांगो को लेकर विधायक निवास पहुंचे यहां पहुंच पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की कई वर्षों से विद्युत पेंशनर्स की समस्याओं की लगातार हो रही उपेक्षा से त्रस्त होकर विद्युत पेंशनर्स के संपूर्ण प्रांत में कार्यरत प्रमुख संगठनों ने 1 मई 2023 मजदूर दिवस पर बेतूल में हुए प्रांतीय सम्मेलन में एक संयुक्त संघर्ष समिति का गठन कर शासन / कंपनी प्रशासन से मांग की गई है, मांग पत्र में समाहित समस्याओं के निदान हेतु तत्काल संघर्ष समिति के साथ बैठक कर निदान करने की मांग करते हुए समस्याओं का निदान नहीं होने की स्थिति में संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक प्रदेशव्यापी क्रमबद्ध शांतिपूर्ण आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है ।
जिसके माध्यम से पेंशनरों को महंगाई राहत राशि प्रदान करने, पेंशन का भुक्तान राज्य कोष से किया जाए, सेवानिवृत्ति के पश्चात लंबित भुगतान तुरंत किया जाए, छटवे व सातवे वेतनमान का शीघ्र भुक्तान, विद्युत पेंशनरों को चिकित्सा भत्ता व आयुष्मान योजना का लाभ, अनुकम्पा नियुक्ति में आसानी, 30 जून को सेवा निवृत्ति वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन, नई पेंशन का निर्धारण कर एरियर दिया जाना, 79 की उम्र होने पर विधिवत 20% राशि की बढ़ोतरी हो जिससे राहत प्रदान हो सके ।
साथ ही ये भी लेख किया गया है की यदि समयावधि के अंदर इनकी मांगे पूरी नही होती तो इनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।