राजस्व विभाग की महाकाली ग्राउंड में अतिक्रमणीय कार्रवाई, तोड़ा प्रसिद्ध महाकाली चबूतरा
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। शुक्रवार को पिपरिया राजस्व अमले ने नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पिपरिया का प्रसिद्ध महाकाली मंदिर चबूतरा ध्वस्त कर दिया और मंदिर का मटेरियल समिति को सौप दिया
तहसीलदार पूनम साहू ने जानकारी देते हुए बताया की महाकाली ग्राउंड स्तिथ बेयर हाउस के पास से अतिक्रमणीय कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी के आदेश पर की गई है जिसमे एक दुकान भी शामिल है जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की पब्लिक एसेंट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट पोर्टल पर यह भूमि शासकीय दिखाई गई है जिसपर अतिक्रमण किया गया था जिसे हटाने की कार्रवाई की गई है ।