बनवारी रोड पर लिए आवासीय भूखंड में नहीं कोई मूलभूत सुविधाएं_ कालोनाइजर एवं दलाल कर रहे भ्रमित, एसडीएम से की शिकायत

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

 

पिपरिया_ मंगलवार को बनवारी रोड स्तिथ एक निजी कालोनी के दर्जन भर रहवासी एसडीएम कार्यालय पहुंचे ओर कालोनाइजर व दलाल के खिलाफ शिकायती आवेदन एसडीएम संतोष कुमार तिवारी को सौप शीघ्र कार्यवाही की मांग की है ।

 

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है की ग्राम बनवारी प.ह.नं. 35 ख.नं. 8 / 2 में से उक्त आवासीय भूखंड विक्रेता ओमकार रघुवंशी पिता हरनाम उर्फ उदयमान रघुवंशी के दलाल राहुल मालपानी निवासी पुराना गल्ला मंडी स्टेशन के पास पिपरिया द्वारा डायवर्टेड भूखंड काट कर विक्रय किये जा रहे है उक्त डायवर्टेड भूखंडों में उन्होंने हम लोगो को नाली, सड़क, बिजली, पानी, गार्डन, मंदिर की संपूर्ण सुविधा की कह कर भूखंड दिये हैं जिनकी हम लोगों ने उचित प्रतिफल राशि प्रदान की है, उक्त भूखंडों को क्रय करते समय हमने उक्त सभी नाली, सड़क, बिजली, पानी, गार्डन, मंदिर की संपूर्ण सुविधा की मांग की थी हमसे कहा गया कि जैसे ही संपूर्ण भूखंड विक्रय हो जायेंगे हम उक्त सभी सुविधायें प्रदान करेंगे खाली प्लाटों में उक्त सुविधा की अभी कोई आवाश्यकता नहीं है ।

 

वर्तमान में उक्त स्थान पर करीब 15-16 मकान निर्मित हो चुके है तथा उक्त सुविधा प्राप्त न होने के कारण हम लोग अपनी मूलभूत सुविधा से बंचित है तथा बिजली न होने से पेयजल की विकट समस्या बनी हुई है हम लोग मेहनत मजदूरी वर्ग के लोग हैं जो प्रातः काम पर जाते है और शाम को आते है तो हमें पानी की समस्या से जूझना पड़ता यहाँ वहाँ से पानी लाते हैं छोटे-छोटे बच्चों को दिन व रात में कई समस्याएँ बनी रहती है ।

 

इसी विषय कोलोनिवासियो बताया हमने जब पहले राहुल मालपानी को उक्त समस्यायें बताई तो उन्होंने कहा कि विक्रेता तो ओमकार रघुवंशी है उससे बात करो तब ओमकार रघुवंशी ने बताया था कि उक्त भूमि को मैंने राहुल मालपानी को विक्रय कर दी है और उसके कहने पर ही मैं एक-एक भूखंड की रजिस्ट्री कर रहा हूँ, अब ओमकार रघुवंशी का स्वर्गवास हो गया है, इसलिए जिस व्यक्ति ने हमसे प्लाट की राशि संपूर्ण राशि प्राप्त की है वह राहुल मालपानी है इसलिए उक्त सुविधाएँ प्रदान करने की जिम्मेदारी जबावदारी राहुल मालपानी की है ।

 

कृपया इस मुद्दे पर कार्यवाही कर हमें हमारी मूलभूत सुविधा- बिजली, सड़क, नाली, मंदिर, खेल मैदान एवं गार्डन की सुविधा प्रदान कराने  हेतु उचित कार्यवाही कर राहत दिलाई जाए ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129