मध्यप्रदेश पटवारी संघ तहसील पिपरिया ने 23 सूत्रीय मांगों को लेकर नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवार को तहसील पटवारी संघ ने मिलकर तहसील कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा है इस ज्ञापन में पटवारी संघ ने कुल 23 मांगे रखी है जिनका निराकरण शीघ्र करने की बात रखी गई है ।
ज्ञापन के माध्यम से अपील की गई है की जिसमे पटवारियों को अतिरिक्त हल्के पर अतिरिक्त वेतन, अर्जित अवकाश का भुगतान, पटवारी स्व.संतोष शर्मा के परिजनों को शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति मिले, तृतीय समयमान, सामान कार्य समान वेतन का अधिकार,स्वामित्व योजना का लाभ, शासकीय अवकाश का पूरा लाभ, अवकाश के दिनों में अतिरिक्त कार्य का भार, समय पर वेतन, समय समय पर अवकाश, सर्विस बुक, पीएम ekyc पर कम दबाव, सीएम हेल्पलाइन का कम दवाब, पटवारियों के लिए आवासीय कालोनी, लघु सिंचाई योजना का मानदेय, वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन पर शीघ्र संज्ञान, एमपी किसान ऐप द्वारा पटवारियों की छबि धूमिल करने का विरोध, महिला पटवारियों को सुलभ शौचालय की उपलब्धता, बीपीएल जांच एवं खादन्न पर्ची से किनारा, नक्शा नवीकरण हेतु संदर्भित शीट की उपलब्धता, नए मोबाइल की मांग, निर्वाचन में ड्यूटी के दौरान उचित वेतनमान जैसी मांगे रखी गई है जिसमे पटवारी संघ के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे ।
ज्ञापन के बाद पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष मूरत शाह परतें ने बताया की यदि समय रहते उनकी यह मांगे पूरी होती तो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे ।