
निरीक्षक प्रवीण कुमार कुमरे व स.उ. निरीक्षक गणेश राय को उत्कृष्ट कार्य के लिए डीजीपी ने किया सम्मानित
पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर प्रदेश पर के ऐसे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिग महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क (DG’s Commendation Roll & Disc) प्रदान किया गया है।
जो दस्यु विरोधी अभियान, नक्सल विरोधी अभियान एवं अन्य अभियानों जैसे प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रशंसनीय कार्य करने ,क्रीड़ा क्षेत्र में राज्य का प्रतिनिधित्व करते समय राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने,ऐसे नये प्रयोग, जो पुलिस कार्य प्रणाली में सुधार लाये हों,15 वर्ष तक लगातार उत्कृष्ट एवं स्वच्छ अभिलेख लिखे जाने,वाहन चालकों के लिए 15 वर्ष तक लगातार उत्कृष्ट एवं दुर्घटना रहित बाहन चालन करने पर,अनसुलझे प्रकरण सुलझाने पर उपरोक्त के अतिरिक्त ऐसे अन्य कोई भी प्रशंसनीय कार्य, जो महानिदेशक उचित समझे किए गए हो भोपाल में सम्मानित किये गए हैं ।
उक्त सराहनीय कार्य में नर्मदापुरम जिले के पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमरे जो हाल ही में जबलपुर बेलबाग थाना निरीक्षक पद पर पदस्थ है अनसुलझे प्रकरण सुलझाने जैसे अन्य अपराधिक प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के लिए सम्मानित किए गए हैं। वही पिपरिया थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक गणेश राय 15 वर्ष तक लगातार उत्कृष्ट एवं स्वच्छ अभिलेख प्रस्तुत किए जाने हेतु डीजीपी से सम्मानित किए गए है।