नर्मदापुरम फुटबॉल टीम ने लगातार 10 साल से चैंपियन रही भोपाल टीम को जोन स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 02-01 से हराकर जीती चैंपियनशिप

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

 

नर्मदापुरम _ 62 वी अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता मध्य जोन भोपाल 2023 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, खो-खो, जिमनास्टिक, तेराकी, रेसलिंग एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत नर्मदापुरम पुलिस टीम द्वारा 8 मेडल प्राप्त किए गए ।

 

नर्मदापुरम फुटबॉल टीम ने 10 वर्ष से लगातार चैंपियन रही भोपाल की टीम को 02-01 से मात देकर चैंपियन बन चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की और गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही कबड्डी टीम रनर अप रहकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।

 

महिला पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राधिका माझी को 100, 400 मीटर गोल्ड मेडल, पुरुष पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रवीश बोहरे 110 मीटर हेडल्स – गोल्ड मेडल, रज्जन परते जिम्नास्टिक गोल्ड मेडल, दर्शन दहाड़े 400 मीटर गोल मेडल, हीरालाल इरपाचे – 5000 मीटर ब्रांस मेडल प्राप्त किया, नर्मदापुरम पुलिस टीम ने गोल्ड मेडल _ 05, सिल्वर मेडल _ 02, ब्रांज मेडल 01 प्राप्त किया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129