सांडिया रोड पर बाइक सवारों को पिक वाहन ने रौंदा एक की मौत दो घायल
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। रविवार शाम छींद धाम दर्शन करके लौट रहे तीन बाइक सवारों को सामने से आ रही पिक अप ने दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिसमे एक लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई है वही अन्य दो गंभीर घायल बताए जा रहे है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अतरसिंह पिता अमर सिंह कहार उम्र 30 वर्ष निवासी सोतर सोहागपुर ने पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 05 जी 6812 के चालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है की यह 28.5.23 के करीब शाम 6:00 बजे यह अपनी पत्नी लड़के अरुण व मौसी का लड़का रोहित भांजी संध्या भतीजी नेहा अपनी अपनी मोटरसाइकिल से छींद बाबा के दर्शन करने बरेली जिला रायसेन गए थे दर्शन करने के बाद लौट कर वापस घर आ रहे थे मोटरसाइकिल मैं इसकी पत्नी व लड़का अरुण बैठा था दूसरी मोटरसाइकिल रोहित चला रहा था जिस पर संध्या व नेहा बैठी थी यह लोग जैसे ही मयंक मिश्रा के वेयरहाउस के पास साड़ियां पहुंचे तभी सामने से एक पिपरिया तरफ से आ रही पिकअप क्रमांक एमपी 05 जी 6812 के चालक ने अपनी पिकअप को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया जिस पर DJ कसा हुआ था रोहित की मोटरसाइकिल के सामने टक्कर मार दी और वह भाग गया जिससे रोहित, संध्या, नेहा मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिर गए टक्कर लगने से रोहित को दाहिने हाथ व पैर में चोट आई भांजी संध्या को सिर में पीछे की तरफ चोट आई भतीजी नेहा को सिर में चोट आने के कारण सरकारी अस्पताल पिपरिया लेकर आए भतीजी नेहा का इलाज के दौरान एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण मृत्यु हो गई रोहित,संध्या को गंभीर चोटें होने से जिला अस्पताल होशंगाबाद रिफर किया गया है रिपोर्ट पर पिकअप वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304 ए आईपीसी 134, 187 मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।