10 वर्षो से विजेता रही टीम को नर्मदापुरम ने चटाई धूल, 8 मेडल पर किया कब्जा 62 वी अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
विदिशा में आयोजित 62 वी अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता में नर्मदापुरम जिले की टीम ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए 8 मेडल का कब्जा किया है
मध्य जोन भोपाल वर्ष 2023 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स फुटबॉल कबड्डी हॉकी खो-खो जिमनास्टिक तेराकी रेसलिंग जैसी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत नर्मदापुरम पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मेडल प्राप्त किए गए।
इसी के साथ एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की है। नर्मदापुरम फुटबॉल टीम ने 10 वर्ष से लगातार चैंपियन रही भोपाल टीम को 02-01 से मात देकर चैंपियन रही टीम का रिकार्ड ध्वस्त कर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की और गोल्ड मेडल प्राप्त किया । एवं कबड्डी टीम रनर -अप रही ओर सिल्वर मेडल प्राप्त किया
राधिका मांझी ने 100 मीटर व 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया
पुरुष एथलेटिक्स चैंपियनशिप रवीश बोहरे ने 110 मीटर हेडल्स में गोल्ड मेडल,रज्जन परते – जिम्नास्टिक -गोल्ड मेडल, दर्शन दहाड़े .. 400मीटर सिल्वर मेडल, हीरालाल इरपाचे – 5000 मीटर – ब्रांस मेडल हासिल किए है।
फुटबॉल टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले दर्शन दहाड़े , आशीष परिहार, रवीश बोहरे, पंकज यादव , पंकज नामदेव मध्य प्रदेश पुलिस जोन टीम में सिलेक्शन हुआ है। रज्जन परते, संजू परते , संजय नर्रे मध्य जोन पुलिस कबड्डी टीम में सिलेक्शन हुआ है।