प्रार्थी ने थाने पहुंच कहा माई बाप आप ही हो माईलार्ड _ नरसिंहपुर के ग्राम बेलखेड़ी शेढ़ में 2 लोगों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को उठा लाये और की मारपीट
( नरसिंहपुर जिले से ब्यूरो चीफ राजकुमार दुबे की खास रिपोर्ट )
नरसिंहपुर _ नरसिंहपुर जिले के थाना ठैमी के तहसील गोटेंगाव के अंतर्गत ग्राम बेलखेड़ी शेढ़ में मुस्लिम समुदाय के लोग नबाब खान और पीर अली नाम के व्यक्ति ने नंदराम दुबे को घर के अंदर घुसकर एवं बाहर लाकर रोड पर लाठी डंडा से की मारपीट एवं धारदार हथियार बका मारने की कोशिश की एवं सिर पर पत्थर से बार करने की कोशिश की गई लेकिन घायल नंदराम दुबे वहां से बच निकले और थाने जाकर की एफआईआर प्रधान आरक्षक मनोज भारद्वाज रिपोर्ट लिखने से कर रहे थे इंकार लेकिन बाद में लिखी नार्मल रिपोर्ट, थाना प्रभारी से निवेदन है घर में घुसकर मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ 452 की नहीं लगाई धारा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार से निवेदन हैं इन अपराधियों पर धारा बढ़ाने की कृपा करें एवं घर में घुसकर मारपीट करने की धारा 452 लगाये एवं प्रार्थी और परिवार ने लगाये प्रधान आरक्षक मनोज भारद्वाज पर आरोप लगाकर कहा कि मैंने जो रिपोर्ट बताई थी जो दो लोगों ने मेरे साथ मारपीट की थी लेकिन ने मेरी बताई रिपोर्ट ना लिखते हुए केवल एक आरोपी नबाब का बस नाम लिखा और दूसरा आरोपी जो पीर अली नाम का है उसका नाम नही लिखा है ।
पुलिस अधीक्षक इस और ध्यान ओर ऐंसे प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कार्यवाही करे ।