लायंस ऑफ पिपरिया के तत्वावधान में निःसंतानता निवारण शिविर का हुआ आयोजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ लायंस ऑफ पिपरिया के तत्वावधान मे बंसल हॉस्पिटल के सहयोग से एक निःसंतानता निवारण शिविर का आयोजन स्थानीय झंवर भवन ( जीन परिसर) मे आयोजित किया गया इसमे मुख्य चिकित्सक एशिया की ख्याति प्राप्त एवं प्रदेश की श्रेष्ठ डॉक्टर्स मे से एक डॉक्टर प्रिया भावे चित्तेवार ने इस समस्या वाले 40 मरीजों का निःशुल्क परिक्षण कर उचित परामर्श के साथ इलाज की जानकारी दी l कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्षद्वय लायन उर्वशी शाह एवं लायन नवनीत राठी ने की ।
इस अवसर पर ला. अशोक तोषनीवाल, ला. डॉक्टर कमल पालीवाल, लायन शरद द्विवेदी, ला. अरविंद राय,ला. दिनेश पटेल, ला वर्षा समैया, ला. नीलम पचौरी, ला. नरेश शाह, ला. गोपाल राज, ला. किरण राज, ला. सीमा तोषनीवाल, लायन डॉक्टर निष्ठा नागर, ला. गिरिराज गोदानी, ला. राजेंद्र दरगण, ला. डॉक्टर गगन साहू, ला. नरेश वर्मा, ला.मुकुंद सिरोहिया सहित अन्य साथी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे डॉक्टर प्रिया ने निःसंतानता के विषय मे अपना जागरूकता का सार गर्भित उद्बोधन दिया और इस समस्या के समाधान के बारे मे बताया और क्लब द्वारा डॉक्टर को एप्रीसिएसन प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह सम्मानित किया एवं साथ ही इस शिविर के सूत्रधार विजय सिंह ठाकुर को भी क्लब ने सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन लायन अशोक तोषनीवाल ने किया और आपने डॉक्टर्स के साथ ही कार्यक्रम हेतु भवन उपलब्ध कराने के लिए गोविंद झंवर एवं समस्त सक्रीय लायन साथियो एवं प्रचार मे सहयोग हेतु मीडिया एवं पत्रकारों का आभार व्यक्त किया ।
नगर मे इस तरह का शिविर जो अत्यंत उपयोगी प्रासंगिक है पहली बार आयोजित किया गया इसकी सराहना सभी मरीजों एवं नागरिको द्वारा की जा रही है ।