नगर की बिटिया कु सुरभि पगारे का शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पिपरिया नगर की बिटिया कु सुरभि पगारे पिता बलराम पगारे का 66 वी राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता नईदिल्ली मे मध्यप्रदेश दल के साथ शिरकत करेंगी ।
66 वी राज्य स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता रायसेन में सुरभि पगारे ने ताइक्वांडो खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए नर्मदापुरम दल के जनरल मैनेजर अरविंद कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्वर्ण पदक हासिल किया साथ ही अपने शहर और अपने स्कूल का नाम रोशन करते हुए ताइक्वांडो की 66वी राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता नईदिल्ली के लिए अपना स्थान पक्का किया ।
अब सुरभि पगारे 28 मई से 04 जून तक भोपाल मे प्री नेशनल कोचिंग कैंप मे कोचिंग लेकर मध्यप्रदेश दल के साथ दिनांक 06 जून से 12 जून 2023 तक 66 वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता नई दिल्ली के लिये रवाना होगी ।
66वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए अरविंद सिंह सयुंक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग नर्मदापुरम, बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम, एस एल रघुवंशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, अरविंद कुमार शर्मा विकास खंड क्रीड़ा अधिकारी, सुनील दुबे संचालक ब्राईट कैरियर हा.से.स्कूल पिपरिया, गिरिराज भट्ट जिला ताइक्वांडो संघ, सुनील साहू प्रशिक्षक ताईक्वांडो, प्रीतम पूर्विया खेल समन्वय, ताइक्वांडो मास्टर नरेंद्र मालवीय ने शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।