विश्व शांति के लिए आमला में जुटेंगे दुनिया के 11 देशों के प्रतिनिधि, खिचड़ा प्रसाद का बनेगा वर्ल्ड रिकाॅर्ड

( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )

 

 

 

आमला _ मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा आयोजन डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ‘हर घर अफसर’ – घर-घर अफसर’ के जरिए बच्चों को समय-समय पर देंगी मार्गदर्शन ।

 

आमला से 30 दिन सर्वधर्म शांति यात्रा रवाना 

 

बैतूल जिले के आमला में आगामी 25 जून को अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन एवं विश्व शांति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है इसे लेकर बैतूल के होटल अपना पंजाब रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें समिति के सदस्यों ने आयोजन से जुड़ी जानकारियां दीं गई ।

 

मध्यप्रदेश में विश्व शांति की कामना के साथ पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म सम्भाव यात्रा निकाली जाएगी इस यात्रा को शाम 6  बजे आमला में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्णा मोदी ने हरी  झंडी दिखाकर रवाना किया ।

 

शिक्षा केंद्र का होगा शुभारंभ

 

आयोजन समिति के संयोजक इंजी. सुरेश अग्रवाल ने बताया कि आमला में 25 जून को होने वाले सम्मेलन में दुनिया के 11 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों और जिलों से शांति दूत भी शिरकत करेंगे इस अवसर पर सर्वधर्म प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति एवं शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ भी करेंगे। 

 

श्रीलंका के न्याय मंत्री आएंगे

 

समिति के अनुसार, मुख्य सम्मेलन में श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयदासा राजपक्षे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, साथ ही थाईलैंड, कम्बोडिया, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम (यूके), म्यान्मार, मलेशिया, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), वियतनाम, रिपब्लिक ऑफ कोरिया के शांति प्रतिनिधि शामिल होंगे ।

 

बुद्ध की अस्थियां लेकर आएंगे विदेशी मेहमान

 

विदेशी डेलीगेट्स अपने साथ भगवान बुद्ध की अस्थियां लेकर आएंगे, जिन्हें कार्यक्रम स्थल पर दर्शनार्थ रखा जाएगा,  कार्यक्रम में एक विभूति को अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति पुरस्कार एवं बैतूल जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले शांति दूत को सम्मानित किया जाएगा ।

 

इनकी रहेगी विशेष उपस्थिति

 

मुख्य कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव जे. एन. कंसोटिया, मशहूर चित्रकार पद्मश्री दुर्गाबाई बारिया, पद्मश्री भूरीबाई और विश्वप्रसिद्ध अभिनेता गगन मलिक की भी प्रमुख उपस्थिति होगी ।

 

गिनीज बुक में दर्ज होगा रिकाॅर्ड

 

मुख्य कार्यक्रम के दिन विश्व शांति की कामनार्थ विदेश और देश के पवित्र स्थलों के जल और अन्न से अंतर्राष्ट्रीय खिचड़ा प्रसादी भी बनेगी। इसका रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज कराने की तैयारी है ।

 

बच्चों को मिलेगा कॅरियर मार्गदर्शन

 

आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए आमला क्षेत्र में निकाली जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म सम्भाव यात्रा में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का विशेष मार्गदर्शन मिलेगा वे ‘हर घर अफसर, घर-घर अवसर’ बनाने की पहल करेंगी इसके जरिए बच्चों को कॅरियर मार्गदर्शन दिया जाएगा। महिलाओं और प्रतिभाओं का सम्मान होगा । 

 

कैरावैन से होगी यात्रा

 

गांव गांव जाने के लिए यात्रा गाड़ी के रूप में कैरावैन को तैयार किया गया है वैन को शांति के रंग में रंगा गया है । समिति के सदस्य इसी वैन से गांव-गांव जाकर आयोजन का प्रचार-प्रसार करेंगे। इसी के साथ एक अन्य वाहन भी चलेगा, जिसमें खिचड़ा प्रसादी के लिए लोगों से एक मुट्ठी अनाज एकत्रित किया जाएगा ।

 

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कहा की गौरव की बात है कि विश्व शांति की कामना के लिए समितियों द्वारा इतने बड़े पैमाने पर आयोजन किया जा रहा है, मेरी कोशिश समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े उन बच्चों और महिलाओं को सशक्त बनाने की है जो जानकारी अथवा संसाधनों के अभाव में पिछड़ जाते हैं ये काम नि:स्वार्थ भाव से कर रही हूं ऐसे बच्चों को करियर मार्गदर्शन देने के लिए मैंने आमला में अपने घर को अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति एवं शिक्षा केन्द्र के रूप में समर्पित किया है, जिसका 25 जून को लोकार्पण होगा ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129