जबलपुर हॉस्पिटल का नंबर मिलाया तो आया फर्जी कॉल शिक्षक ने गवाए 99,000/- रुपए
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गाढ़ाघाट निवासी मनीष पिता राधेश्याम किरार 38 वर्ष द्वारा थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई गई है की यह शिक्षाकर्मी वर्ग तीन बरेली रायसेन में शिक्षक पद पर पदस्थ है दो दिन पूर्व इन्होंने अपनी बिटिया के इलाज हेतु जबलपुर अस्पताल के नंबर पर कॉल किया था मगर संपर्क नहीं हो पाया कुछ समय बाद एक अनजान नंबर से कॉल आने पर पूछा गया की आपने अस्पताल कॉल किया था इलाज करवाने हेतु तभी इनके द्वारा व्हाट्स ऐप पर एक लिंक भेज दी गई ओर एटीएम नंबर डालने को कहा गया इसके दो दिनों बाद जब अकाउंट चैक किया तो बैंक में जमा राशि गायब थी जिसमे 99 हजार रुपए निकाले जा चुके थे, उक्त शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है ।
वही पिपरिया पुलिस का सभी आम नागरिकों को संदेश दिया गया है किसी भी अनजान अपरिचित व्यक्ति को फोन पर अपनी निजी जानकारी एवं बैंक संबंधित जानकारी साझा न करें ।