भीम नगर बंधा रोड पर सीसी रोड का भूमि पूजन कायाकल्प योजना के अंतर्गत विभिन्न सड़कों का किया विधायक ने भूमि पूजन
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला _ भूमि पूजन में विभिन्न हिंदू पार्टी संगठन के सदस्य पहुंचे जिसमें जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों के साथ जन संघ सेवक मंच संगठन के नगर अध्यक्ष पटेल नरेंद्र पप्पू आशोले, नगर उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लिखितकर, अनुसूचित जाति अध्यक्ष राजेश सिंघड़े, अनिल साहू, कैलाश पवार, यश गुगनानी, छोटू बिहारिया, देवेंद्र देशमुख, नेहरू बामने, नगर महामंत्री भानु शर्मा, मुकेश सोनी, अशोक देशमुख, जगदीश मालवीय, ख्यालीराम पुंडे, विशाल सरले, नगर पालिका अधिकारी नीरज श्रीवास्तव, नगर पालिका के कर्मचारी एवं भाजपा के सभी पार्षदगण एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे । जनसंघ सेवक मंच संगठन द्वारा मुख्यमंत्री की योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के अंतर्गत तीन रोड का भूमि पूजन विधायक योगेश पंडाग्रे द्वारा किया गया जिसमे पहली प्राथमिकता मोक्ष धाम रोड का भूमि पूजन करके किया गया, आमला ब्लॉक में विधायक द्वारा कई सौगात दी जा रही है ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री के अंतर्गत आने वाली योजनाओं का विधायक द्वारा हर योजना का लाभ आमला ब्लॉक में दिया जा रहा है ।