निष्ठा स्वास्थ्य समर्पण समिति के तत्वाधान में ग्राम पड़रखा में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
लगातार लगते निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से हजारों मरीज़ हो रहे लाभान्वित
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया नेकी की दीवार निष्ठा स्वास्थ्य समर्पण समिति के तत्वधान में ग्राम पड़रखा में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कई ग्रामीण हुए लाभान्वित स्वास्थ्य शिविर में करीब ढाई सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें अधिकतर मरीजों का प्रारंभिक उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाइयां बांटी गई, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में यह लोग रहे उपस्थित डॉ निष्ठा नागर, योगेश दुबे, नीलम पचौरी, सुखदेव सिंह कलूटी , नीरज कटकवार,अमन वर्मा, पूजा वर्मा, पत्रकार विवेक राय, सचिन शर्मा ,विकास गौतम एवं समस्त समिति के सदस्य उपस्थित रहे समस्त ग्रामीणों ने डॉ नागर एवं समिति का आभार व्यक्त किया