समर्पण ग्रुप ने एफसीआई गोदाम सूरजगंज में स्थित शिव मंदिर परिसर में किया श्रमदान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
इटारसी _ रविवार को समर्पण ग्रुप इटारसी के सभी सदस्यों ने मिलकर एफसीआई गोदाम सूरजगंज में स्थित शिव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई की गई ।
समर्पण ग्रुप निरंतर हर रविवार इटारसी शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के धार्मिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चला रहा है एवं पक्षियों के लिए दाना और पानी के पात्र भी लगाए और ग्रुप के सदस्यो ने स्वच्छता की अपील के फ्लेक्स भी आसपास लगाएं, इसके साथ ही समर्पण ग्रुप के सदस्य आम नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वह पुरानी पुस्तकें हमें उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचाया जा सके ।
इस मौके पर समर्पण ग्रुप के संस्थापक आशीष भदौरिया (मासाब), अंकित राठौर, राजेश (पप्पू) चौधरी, गिरधारी चौरे, अरविंद कसोटिया, रामबाबू सिंह राजपूत, गुड्डू सराठे, विनोद कदम, मनोज बाऊसकर, रोहित सनस, मुकेश पाल के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।