मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाह अंतर्गत 15 जोड़ो ने थामा एक दूसरे का हाथ
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पचमढ़ी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कमल दूध एवं क्षेत्रीय विधायक ठाकुर दास नागवंशी साडा सीईओ रवि प्रकाश नायक की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह योजना के 15, जोडों का विवाह पचमढ़ी के शासकीय महाविद्यालय में वर वधुओं के अभिभावकों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमे विशेष सहयोग विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का रहा पचमढ़ी टैक्सी संघचालक टीम की और से समस्त जोड़ों को मोनू अग्रवाल अध्यक्ष टैक्सी यूनियन एवं पदाधिकारियों द्वारा सीलिंग पंखे प्रदान किए गए इस गरिमा मय कार्यक्रम में विशेष रुप से कॉलेज प्राचार्य डॉ, एस शेखर , पार्षद,लक्ष्मी राय , पूर्व पार्षद संजीव जायसवाल, पूर्व पार्षद महेश कनौजिया, पूर्व पार्षद सुनील कोरी, पूर्व पार्षद दुर्गा प्रसाद, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती आरती शुक्ला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शुक्ला ,पत्रकार अविनाश साहू, पत्रकार सुरेंद्र, बान , मुकेश बान विशेष रूप से उपस्थित रहे । भव्य गरिमामई कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व पार्षद सुनील कोरी ने किया , अंत में आभार विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के सी ,ई ,ओ, रवि प्रकाश नायक ने किया ।