सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ आयुष शिविर का आयोजन _ जिले के डॉक्टरों ने 530 मरीजों का किया उपचार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
बनखेड़ी _ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को जिला आयुष विभाग द्वारा रामचंद्र मिशन के सहयोग से एकात्म अभियान एवं लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट अंतर्गत निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी द्वारा शुभारंभ किया गया, एएमओ रामाकांत मिश्रा ने बताया कि शिविर में जिले के चिकित्सकों द्वारा 530 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुष पद्धति से उपचार किया गया ।
सर्वप्रथम शिविर में योग प्रशिक्षक अरविंद पटेल ने योग का महत्व बताकर योगाभ्यास कराया गया जिसके बाद पोषण चर्चा में पोषण आहार का प्रदर्शन कर लोगों को पोषण से संबंधित समझाएं दे कर औषधीय पौधो का वितरण किया गया ।
इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में डॉ. रमाकांत मिश्रा, डॉ. मुकेश महाजन, डॉ. भावना साहू, डॉ. राकेश गौर, गोपाल लाल मीणा, राजेश ठाकुर, प्रभात सोनी, नीरज बैस, निशा मिश्रा, चंदन सिंह ठाकुर, अरविंद सिंह ठाकुर, जोगेंद्र पटेल अन्य उपस्थित रहे ।