भारतीय किसान संघ मध्य भारत ने 9 सूत्रीय मांगो को लेकर बनखेड़ी तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
बनखेड़ी _ अपनी लंबित मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ मध्य भारत ने 9 सूत्रीय मांगे लेकर बनखेड़ी तहसील पहुच तहसीलदार नवल किशोर कटारे को जिलाधीश के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वर्तमान में ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल को सिंचाई हेतु पानी, आघोषित विद्युत कटौती मैंटेनेंस के नाम पर हो रही कटौती, फाल्ट के कारण पिपरिया एवं बनखेड़ी के किसानो को हो रही परेशानी, समर्थन मूल्य गेहूं का शीघ्र भुगतान, राजस्व क्षेत्रों के साथ ही फारेस्ट के क्षेत्रों में खनन पर रोक मार्गों पर भारी वाहनों का प्रतिबंध, स्थानीय तहसील एवं एसडीएम कार्यालय में लंबित राजस्व प्रकरणों के निपटारे की समय सीमा का निर्धारण, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित नल जल योजना में तोड़े गए सड़क का पुनर्निर्माण, मूंग की फसल को गेंहू एवं धान की तरह की तीसरी मुख्य फसल घोषित करने, ओला वृष्टि से नुकसान की शीघ्र भरपाई, ग्रीष्म कालीन मूंग के पंजीयन का समय सीमा बढ़ाने आदि मांगो को लेकर रखी मांग ।