शादी समारोह वाले गार्डन संचालक नहीं कर रहे गाइड लाइन का पालन, घंटो बन रही जाम की स्तिथि प्रशासन भी बना मूक दर्शक
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- शहर एवं आसपास शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अधिकांश बिना प्रशासनिक अनुमति व कोई नक्शा पास कराए ही विवाह घरों व मैरिज गार्डनों का संचालन किया जा रहा है । पार्किंग के अभाव में मेहमानों को सड़क किनारे ही वाहन पार्क करने पड़ते हैं इसके कारण लगने वाले जाम से यातायात बाधित हो रहा है। इससे राहगीरों का भारी परेशानी उठानी पड़ती है ।
पचमढ़ी रोड स्थित बायपास बनवारी रोड पर संचालित मैरिज गार्डन के साथ ज्यादातर मैरिज गार्डन के सड़क पर लगता है घंटों जाम, बारात लगने के दौरान राहगीर कम से कम 2 घंटे होते हैं परेशान, शहर में अनेकों विवाह घरों व लॉज का संचालन हो रहा है, हैरानी की बात है कि इनमें से अधिकांश का विनियमित विभाग से नक्शा पास नहीं है ।
शहर के सांडिया रोड, शोभापुर रोड, पचमढ़ी रोड मुख्य मार्ग के किनारे कई मैरिज गार्डन सहित विवाह घर बने हुए हैं यहां पर पार्किंग स्थल चिह्नित नहीं होने के कारण जो सड़कों पर वाहन पार्क कर दिए जाते हैं इससे लगने वाले जाम के कारण आम जनता राहगीरों एवं एंबुलेंस को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जब इन विवाह घरों में कोई शादी या फिर अन्य समारोह आयोजित होता है, तो इन मार्गों पर आधा से डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहती है, इन विवाह घर जनता को परेशानी खड़ी करने के साथ विभाग केे भी राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं ।