बारंगदेव बाबा के दर्शन का संकल्प हुआ पूरा: विधायक* *मंदिर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था एवं 100 मीटर सड़क निर्माण की घोषणा
आमला ब्लाक के ग्राम बारंगवाड़ी एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों के आस्था के केंद्र पहाड़ी पर स्थित बारंगदेव बाबा के मंदिर में बारगदेव बाबा की मूर्ति स्थापित की गई एव इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया तीन दिवसीय इस आयोजन के अन्तिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बारगदेव बाबा दर्शन किये एव प्रसाद ग्रहण किया ।इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे ने भी पहाड़ी पर स्थित मंदिर में पहुच कर बारगदेव बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की और बताया कि जब मैंं प्रथम बार बारंगवड़ी आया था तब मैंने मेरे मित्र डॉ अरुण जयसिंहपुरे के साथ बाबा के दर्शन का संकल्प लिया था जो आज पूरा हुआ। आयोजन समिति के सदस्यों से चर्चा के बाद जैसे ही पहाड़ी स्थित मंदिर तक पानी पहुचने एव 100 मीटर सड़क बंनाने की धोषणा की उपस्थित लोगों ने बारगदेव बाबा के जयघोषों के साथ हर्ष व्यक्त किया । इस दौरान नरेंद्र गढेकर ,डॉ अरुण जयसिंहपुरे यशवंत यादव भोला वर्मा हरि यादव शिवपाल उबनारे जितेन्द्र शर्मा भारू यादव मनोज उडुकले प्रेमनारायण मालवीय रवि सूर्यवंशी सतीश साहु झामु धुर्वे विनोद बटके सदाराम एव बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।