नही रुक रहा वानरों का तांडव आए दिन हो रहे आम जन इनका शिकार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ तहसील परिसर क्षेत्र में इन दिनों वानरो का आतंक चरम पर है इनके द्वारा तहसील परिसर क्षेत्र में आए दिन कोई न कोई निशाना बनता रहता है इतने व्यवस्तम क्षेत्र में जहा तहसील ऑफिस, रजिस्ट्रार कार्यालय, लोक सेवा केंद्र, कोर्ट परिसर, जनपद कार्यालय, महिला परियोजना केंद्र, बीआरसी ऑफिस स्थापित है और रोजाना सैकड़ों की संख्या में आम जन की आवाजाही लगी रहती है इसके बाबजूद भी कोई संबंधित अधिकारी आखिर क्यों इस और ध्यान नहीं दे रहा समझ से परे है ।
फिर एक ओर वारदात को अंजाम देते ये वानर नजर आए कोर्ट में चाय लेकर जा रहे जुनैरा निवासी युवक को इन्होंने अपना शिकार बनाया और पैर में काट लिया ।
आपको बता दे की आम जन के साथ ऐसी वारदात हो होती रहती है अभी कुछ दिन पूर्व दो वेंडरों के मोबाइल छुड़ाकर घंटो परेशान करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का केंद्र रहा था, स्थानीय कर्मचारियों ने इसकी शिकायत एसडीएम कार्यालय सहित वन विभाग को भी की मगर हर कोई अपनी कन्नी काटता नजर आ रहा है न जाने कौन सी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है ।
कलम के माध्यम से पुनः आला अधिकारियों से जागृत किया जा रहा इस समस्या का शीघ्र समाधान हो अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता ।