
भाजपा विधानसभा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ आयोजित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया की एमएनआर होटल में भाजपा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा सदस्यता अभियान को मिशन मोड में पूरा करे, प्रत्येक कार्यकर्ता दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करे, नेताओं ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का पाठ भी पढ़ाया, भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता का संकल्प दिलाया सम्मेलन का उद्देश्य पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सदस्यता अभियान को सफल बनाना है, वही मंच से सांसद ने 11 जरूरतमंद गरीब कन्याओं का विवाह कराने की जिम्मेवारी भी ली ।
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक ठाकुरदास नागवंशी, जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, भाजपा वरिष्ठ नेता नवनीत नागपाल जनपद अध्यक्ष सुश्री संध्या सिंगारे, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, हरिशंकर जायसवाल, अर्जुन लाल पलिया, अरुणा जोशी, पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल, संपत मूंदड़ा, पिपरिया नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, राकेश कटकवार ) अरविंद राय पूर्व जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य ( भारत सरकार ), भारत नागवंशी सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में मंच संचालन गिरधर मल्ल द्वारा किया गया ।