स्कूल संचालक पर अज्ञात लोगों ने की फायरिंग गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल किया रिफर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवार शाम बनखेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चांदोंन में ज्ञान दीप स्कूल संचालक एवं व्यापारी पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी जिन्हे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।
मामले में बताया जा रहा है की शाम 6 बजे चांदौन बनखेड़ी के बीच बन रहे पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बंदूकधारियों बुलेरो गाड़ी से आए और चंदन पटवा पर फायरिंग कर दी एक गोली पेट में लगी है जिन्हे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल रिफर किया गया है मामले को लेकर स्थानीय पुलिस चुप्पी साधे हुए है जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह मौका स्थल के लिए रवाना हो गए है, पुलिस मामले की जांच कर रही है ।