लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत परियोजना पिपरिया कि शहरी क्षेत्र में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना पिपरिया कि शहरी क्षेत्र में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें बालिकाओं की एनीमिया ऊंचाई वजन हिमोग्लोबिन आंख दांत आदि की जांच करते हुए डॉक्टर द्वारा बालिकाओं को उचित पोषण संबंधी दिशा निर्देश दिए गए ।विधायक ठाकुरदास नागवंशी एवं जनपद अध्यक्ष कुमारी संध्या सिंगारे की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर किया गया साथ ही दानदाता पीयूष रावत द्वारा एडॉप्ट एन आंगनवाडी कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में 100 कुर्सियां 40 टेबल एवं 10 शूज स्टैंड दिए गए इस कार्य की विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा पीयूष रावत के नेक काम की काफी सराहना की गई और विधायक द्वारा आगामी समय में 25 आंगनवाड़ी केंद्रों को आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाने हेतु उपयुक्त सामग्री देने की बात कही ।
इस दौरान महिला बाल विकास प्रभारी परियोजना आधिकारी श्रीमति सरिता रघुवंशी एवं सुपरवाइजर अमिता टेकाम स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ सरिता राने, ब्लेसा आइसक, डॉ. नरेश बामरेले, चंचलेस चौधरी, नमिता एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहे ।